विकास खण्ड खुनियांव में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय शिविर
Multipurpose camp organized in development block Khuniyawan
मीडिया दस्तक, ब्यूरो सिद्धार्थनगर (अवधेश मिश्र) विकास खण्ड खुनियांव के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय करही खांस के प्रांगण में सामाजिक कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी द्वारा निशुल्क बहु उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उदेश्य ग्रामीण अंचलों में निवास कर रहे लोगों को जागरूक करना तथा सरकारी योजनाओ व स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ देना था।
शिविर का उद्घाटन सिद्धार्थनगर के सीएमओ रंजत चौरसिया द्वारा किया गया। मौके पर 372 मरीजो का पंजीकरण व जांच किया गया। चार लोगों को मोतिया बिंद की बीमारी थी जिन्हे जनपद मुख्यालय के लिए भेजा गया। 2 क्षय रोगी मिले, 54 लोगों की सुगर की जांच की गयी 12 विधवा, वृद्धा पेंसन रुका था ठीक कराया गया। गांव की मनीषा, कबिता, किसमतुन्निशा, चन्द्रावती, कविता, की गोदभराई की गयी तथा आर्यन व बीर का अन्नप्राशन कराया गया।
जनपद से आए वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील शुक्ल ने विधिक सलाह दी। मौके पर चार वृक्ष भी लगाये गये। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी एम. एम. त्रिपाठी प्रभारी चिकित्साधिकारी खुनियांव पीएन यादव, महिला डा. आरती यादव, सीडीपीओ खुनियांव मो. अरशद, बालरोग विशेषज महफूज आलम डा. सुनील डा. अजय एसटी एल एस सुजाला मिश्र जिला कार्यक्रम समन्वक पंकज त्रिपाठी, आगनबाडी सुपरवाइजर सुमन श्रीवास्तव, कृष्णावती आदि मौजूद रही। देवेश मणि द्वारा भरलिया ,करही खाश, तेलियाडीह, रेहरवा डीह पर छः क्षय रोगियों को पोषण पोर्टली घर घर जाकर वितरण किया गया।
Post a Comment
0 Comments