वकील ने चीफ जस्टिस पर फेंका जूता, कहा सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं
Lawyer throws shoe at Chief Justice, says insult to Sanatan Dharma will not be tolerated
नेशनल डेस्कः सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एक वकील ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई पर हमला करने की कोशिश की। कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वकील ने सीजेआई की बेंच की तरफ जूता फेंका, लेकिन वह उनके पास नहीं पहुंच सका। सुरक्षाकर्मियों ने वकील को तत्काल पकड़ लिया। बाहर जाते समय आरोपी ने नारा लगाया, ‘सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।’
वहीं बीआर गवई ने अदालत में मौजूद वकीलों को कहा कि वह अपनी दलीलें जारी रखें और इस घटना से परेशान न हों। यह भी कहा कि इन चीजों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। वकील का नाम राकेश किशोर है। माना जा रहा है कि वह मध्य प्रदेश के खजुराहो में भगवान विष्णु की 7 फुट ऊंची खंडित मूर्ति के पुनर्स्थापन पर सीजेआई की टिप्पणियों से नाराज थे। 16 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने खंडित मूर्ति की बहाली की याचिका खारिज की थी। सीजेआई ने कहा था कि ‘जाओ और भगवान से खुद करने को कहो।
तुम कहते हो भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हो, जाओ उनसे प्रार्थना करो।’ याचिकाकर्ता ने इस फैसले पर नाराजगी जताई और कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला निर्णय है। बीआर गवई ने कहा कि उनकी टिप्पणी को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से दिखाया गया। उन्होंने सभी धर्मों का सम्मान करने की बात कही। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने भी कहा कि सोशल मीडिया पर हर चीज को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है। सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने भी इस बात से सहमति जताई कि सोशल मीडिया के कारण वकीलों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
Post a Comment
0 Comments