विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास, पति ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
Attempted rape of married woman, husband caught her and handed her over to police
बस्ती, 25 अक्टूबर। दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में घर मे घुसकर विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी युवक को पति ने पकड़ लिया। उसे रस्सी से बांधकर पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि यह घटना 21 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे की है। वह अपने पति के साथ कमरे में सो रही थी।
उसी वक्त गांव का एक युवक घर की कुंडी खोलकर भीतर घुस आया। उसने लाइट बंद कर जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया। पति की नींद खुल गई और उसने तत्काल आरोपी को पकड़ लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। आरोपी को रस्सी से बांध दिया गया और डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ ही देर बाद युवक को छोड़ दिया और कोई कार्यवाही नि की। अब गांव के कुछ प्रभावशाली लोग समझौते का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।









Post a Comment
0 Comments