दो दिन में पांच लोगों ने किया सुसाइड, डीएम ने चिंता जाहिर करते हुये जाहिर किया वीडियो
Five people committed suicide in two days, DM expressed concern and released the video.
देवरिया, उ.प्र.। जिले में अलग अलग स्थानो पर दो दिनों के भीतर पांच लोगों ने सुसाइड कर लिया। पहली घटना लार थाना क्षेत्र के नेमा गांव की है। यहां मंगलवार की देर शाम घरेलू कलह से परेशान होकर एक महिला ने अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे के साथ फंदे से लटक कर जान दे दिया। नेमा गांव निवासी मुन्ना ठाकुर की 32 वर्षीय पत्नी चंद्रकला किसी बात से नाराज होकर अपने बच्चे के साथ कमरे में चली गई।
काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला। परिजनों ने खिड़की से देखा तो वह अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे कार्तिक के साथ फंदे से लटकी हुई थी। दूसरी घटना देवरिया जिले में शहर के वार्ड नंबर 28 निवासी एक आयुर्वेदिक अस्पताल के योग टीचर रामनाथ ने घरेलू कलह से परेशान होकर फांसी लगा लिया। परिजनों के अनुसार योग टीचर 36 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र मुन्नी लाल ने मंगलवार रात करीब आठ बजे कमरा बंद कर लिया और पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया।
तीसरी घटना में छह वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना से आहत पिता ने शुक्रवार की सुबह बंद कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दिया। मामला खुखुंदू थाना क्षेत्र का है। युवक अपने दोस्त रामबाबू यादव के साथ किराए के मकान में दो माह से रह रहा था। साथ में उसकी छह वर्ष की बेटी भी थी। मंगलवार की रात तीनों सोए थे। आरोप है कि रामबाबू ने सोते समय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी बीच युवक की नींद खुल गई।
हैवानियत देख पिता ने दोस्त के गले और प्राइवेट पार्ट पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई के लिए युवक को थाने पर बुलाया था। गुरुवार की शाम वह घर पहुंचा और भोजन करने के बाद बेटी के साथ सो गया। सुबह बेटी को बाहर बैठाकर कमरा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। चौथी घटना लार कस्बे के शास्त्री नगर वार्ड की है।
यहां सोनू कन्नौजिया ने मंगलवार को दोपहर में सीमेंट शेड में लगे पाइप के सहारे रस्सी का फंदा लगा कर जान दे दिया। परिजनों ने छत से देखा तो रस्सी के सहारे उसका शव लटक रहा था। 26 वर्षीय सोनू कन्नौजिया पुत्र स्वर नरेश छठ घाट की सफाई करने गया था। परिजनों के मुताबिक वह किसी बात को लेकर नाराज था। डीएम दिव्या मित्तल ने इन घटनाओं को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आम जनमानस को जागरूक किया है।









Post a Comment
0 Comments