राजनीतिक गलियारों में हो रही चर्चा, नोयडा मे गैंगस्टर का आरोपी भी पहुंचा सीएम योगी के स्वागत मे
Political circles are abuzz with discussions, with a gangster accused arriving in Noida to welcome CM Yogi.
गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)। गौतमबुद्ध नगर में भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी की खबरें तो आए दिन मिलती रहती है लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ है जिससे मुख्यमंत्री की सोच और स्वच्छ छवि को धक्का लगा है। जिससे प्रशासन एवं राजनीतिक हल्के में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि जब विपक्षी दलों को इस तथ्य की जानकारी मिलेगी तो वो इसे मुद्दा बना कर राजनीतिक रोटियां सेंक सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हो गया, जिससे जिले के भाजपा नेताओं में जबरदस्त तहलका मचा हुआ है। बताया जाता है कि नोएडा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वागत करने वालों में एक ऐसा व्यक्ति शामिल हो गया था, जिसके खिलाफ दो दिन पहले ही पुलिस विभाग में एक जमीन कब्जा करने के मामले में अपराधिक एफआईआर दर्ज हुई थी। यही नहीं, वह व्यक्ति गैंगस्टर एक्ट में भी आरोपी रह चुका है।
भाजपा के एक स्थानीय नेता अपना नाम प्रकाशित नहीं किए जाने की शर्त पर सवाल उठा रहे है कि स्वागत करने वालों के नाम अंतिम समय में कैसे बदले गए, पार्टी के अंदर इसको लेकर गम्भीरता से चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ एक उच्च स्तरीय अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखें जाने पर बताया कि जिलाधिकारी मेधा रूपम के संज्ञान में मामला पहुंचा तो उन्होंने तत्काल प्रोटोकाल अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट नोएडा विकास भदौरिया को पद से हटा दिया तथा पुलिस विभाग के एल आई यू से इस संबंध में आख्या मांगी है।
कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में गत माह हुए यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान संगठन नेताओं को सख्त हिदायत दी थी कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में स्वागत करने वालों में ऐसे लोगों को करीब न फटकने दिया जाए, जिनके विरुद्ध थानों में मुकदमा दर्ज हैं। बावजूद इसके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को जब नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की निर्माण प्रगति को जायजा लेने के लिए जेवर पहुंचे थे तो उनके स्वागत के लिए भाजपा के 40 लोगों की सूची तैयार की गई थी, इसमें पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी के नाम शामिल थे।
लेकिन मुख्यमंत्री के पहुंचने से ठीक पहले सूची को बदल दिया गया और स्थानीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के नाम हटाकर दूसरे लोगों के नाम शामिल कर दिए गए। भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत करने एक ऐसा व्यक्ति भी पहुंच गया था जिसके खिलाफ इसी 23 अक्टूबर को ही एयरपोर्ट की जमीन पर अवैध निर्माण करने के आरोप में स्थानीय तहसील के लेखपाल द्वारा एफआइआर दर्ज कराई गई थी। सूत्रों के अनुसार 2009 में भी उसके खिलाफ रबूपुरा कोतवाली में गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। हालांकि, दो वर्ष पहले गैंगस्टर एक्ट से व्यक्ति बरी हो चुका है और गैंगस्टर हट गई है।
बताते है कि संबंधित आरोपी व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म अकाउंट पर फोटो के साथ पोस्ट अपलोड की थी। इसमें वह हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री का स्वागत कर रहा था, एक पार्टी नेता के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट का संदेश भी फोटो के साथ पोस्ट किया था। भारतीय जनता पार्टी के जिम्मेदार नेता हैरान परेशान है कि आखिर स्वागत करने वालों की सूची में इस व्यक्ति को कैसे व किसने शामिल करा दिया ? स्वागत करने वालों के नाम की सूची अंतिम समय में कैसे बदल दी गई? बताया जाता है कि सूची को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने जब जिलाधिकारी से बात की तो जिला अधिकारी हैरान और परेशान हो गई थी तथा तुरंत सिटी मजिस्ट्रेट विकास भदौरिया को उनकी कुर्सी से विदा कर दिया। सूत्रों का दावा है कि इस मुद्दे पर भाजपाइयों की एक गोपनीय मीटिंग हुई और रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा सहित मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।









Post a Comment
0 Comments