पुलिस ने पकड़ा दो बाइक चोर
Police caught two bike thieves
बस्ती, 24 नवम्बर। थाना लालगंज पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक लालगंज के नेतृत्व में थाने पर दर्ज मुकदमे में वांछित मुण्डेरवां थाना क्षेत्र के कमोखर निवासी मोहित चौधरी पुत्र स्व0 रामबीर चौधरी तथा राजू चौधरी पुत्र स्व0 रामबहोर चौधरी को डडिया गाँव से पहले मोड़ से हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इनके पास से एक अदद मोटरसाइकिल (सीडी डान, लाल रंग की) वाहन संख्या यूपी 51 एच 9107 बरामद किया गया।
पुलिस ने पकड़ा दो बाइक चोर
November 24, 2025
0
Tags







































Post a Comment
0 Comments