Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मीडिया संस्थानों के लिये प्रेरणा स्रोत है मीडिया दस्तक की कार्यशैली- राजेन्द्रनाथ



मीडिया संस्थानों के लिये प्रेरणा स्रोत है मीडिया दस्तक की कार्यशैली- राजेन्द्रनाथ
The working style of Media Dastak is a source of inspiration for media institutions - Rajendranath

न्यायप्रिय होना चाहिये पत्रकारों को- डीआईजी  
क्या लिखें, क्या न लिखें इसके बारे में सोचें पत्रकार- डीआईजी
अच्छाइयों को प्रोत्साहित ओर बुराइयों को हतोत्साहित करें मीडिया बन्धु- डा. श्रेया
पत्रकारिता पेशा नहीं, मीडिया दस्तक की कार्यशैली सराहनीय- देवेश मणि
मिलेजुले प्रयासों से देशव्यापी बनायेंगे मीउया दस्तक को- निहारिका
लीक से हटकर चल रहा है मीडिया दस्तक, प्रोत्साहन की जरूरत- अवधेश त्रिपाठी


बस्ती, 10 अक्टूबर। मीडिया दस्तक न्यूज़ नेटवर्क प्रा.लि. का 11 वां स्थापना दिवस मालवीय रोड स्थित बादशाह मैरेज हाल के सभागार में धूमधाम से मनाया गया। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रनाथ तिवारी, मीडिया दस्तक न्यूज की ब्राण्ड अम्बेसडर निहारिका एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक श्रीवास्तव, समाजसेवी देवेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य अतिथियों ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर 44 पेज की मल्टीकलर मैग्जीन ‘‘स्मारिका 2025’’ का विमोचन भी किया गया।



मुख्य अतिथि बस्ती परिक्षेत्र के डीआईजी संजीव त्यागी ने कहा पत्रकार का समाज से सीधा संपर्क होता है। उसके द्वारा लिखे समाचारों का समाज पर सीधा असर भी पड़ता है। ऐसे में क्या लिखें, क्या न लिखें यह सोचना जरूरी है। उन्होने आगे कहा कि पत्रकारों को न्यायप्रिय होना चाहिये, यही स्वतंत्र पत्रकारिता की रीढ़ है। उन्होने मीडिया दस्तक न्यूज के स्थापना दिवस पर पत्रकारों को शुभकानमायें देते हुये 11 वर्षों की निरन्तरता के लिये धन्यवाद दिया। विशिष्ट अतिथि डा. श्रेया संगीत संस्थान की डायरेक्टर डा. श्रेया ने कहा कि मीडिया जिसे चाहे उसे फर्श से अर्श और अर्श से फर्श पर पहुंचा सकती है। मीडिया बन्धुओं को चाहिये कि वे अच्छाई को प्रोमोट और बुराइयों का डिस्करेज करें। उन्होने मीडिया दस्तक परिवार को पत्रकारिता के आदर्शों पर कायम रहने के लिये पत्रकारों का उत्साहवर्धन किया।



विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता देवेश मणि त्रिपाठी ने कहा मीडिया दस्तक न्यूज जिन आदर्शों पर आगे बढ़ रहा है उन आदर्शों को मीडिया संस्थान छोड़ चुके हैं। मीडिया संस्थानों के लिये पत्रकारिता शुद्ध रूप से पेशा बन चुकी है। लेकिन मीडिया दस्तक की कार्यशैली में आज भी सामाजिक सरोकारों और जनता का दर्द दिखाई देता है। उन्होने कहा मीडिया दस्तक एक ऐसा समाचार माध्यम है जिसे और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होने मीडिया दस्तक के निरन्तर प्रगति की कामना की और हर संभव योगदान का भरोसा दिलाया।



मीडिया दस्तक न्यूज की ब्राण्ड अम्बेसडर निहारिका ने कहा कि मीडिया दस्तक को एक दिन मंजिल मिलेगी, इसके लिये मिलजुलकर प्रयास किये जायेंगे और इसे राष्ट्रव्यापी बनाने के लिये कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे। 2026 मीडिया दस्तक के लिये खास होने वाला है। विशिष्ट अतिथि एवं पै्रक्सिस विद्यापीठ के प्रबंधक सुशान्त पाण्डेय ने कहा कि मीडिया भीड़ का हिस्सा नही है। इसकी कार्यशैली से पता चलता है कि यह लीक से हटकर कार्य करता है और अपने उच्च आदर्शों पर कायम रहता है। वरिष्ठ पत्रकार अवधेश कुमार त्रिपाठी ने कहा धारा के विपरीत चलना बहुत कम लोगों के बूते की बात होती है और मीडिया दस्तक लगातार धारा के विपरीत चलकर अपनी देशव्यापा पहचान अर्जित कर रहा है, बस्ती जनपदवासियों के लिये यह गर्व की बात है। 



अध्यक्षता कर रहे राजेन्द्रनाथ तिवारी ने मीडिया दस्तक संस्थान के निरन्तर प्रगति की कामना की और कहा विपरीत परिस्थितियों और कम सांसाधनों मे मीडिया दस्तक आज जिस मुकाम पर खड़ा है वह दूसरों के लिये प्रेरणास्रोत है। स्थापना दिवस समारोह का संचालन भजन गायक अविनाश श्रीवास्तव ने किया। सिद्धार्थनगर से आये अमरमणि द्वारा प्रस्तुत गीत की दर्शकों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर अतिथियों को मीडिया दस्तक परिवार की ओर से अंगवस्त्र, सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्हे देकर सम्मानित किया गया। रामसजन यादव ‘गुरूजी’, अवधेश सिंह, पंकज भइया, रंजीत श्रीवास्तव, जगदीश शुक्ल, अनूप खरे, सतेन्द्र सिंह भोलू, राजेश चित्रगुप्त मनीष श्रीवास्तव, अफजल हुसेन, राजेन्द्र सिंह राही आदि ने सम्बोधित किया। 



अंकुर वर्मा, राधेश्याम चौधरी, अजय गोपाल श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, रामब्रिज प्रजापति, इंजी. श्यामलाल चौधरी, हिना खातून, अतीउल्लाह सिद्धीकी, कमाल रब्बानी, मिर्जा जमीर अहमद, शम्भूनाथ गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, महेन्द्र तिवारी, दिनेश कुमार पाण्डेय, संदीप गोयल, सतीश श्रीवास्तव, परमानंद मिश्र, मो. रफीक खान, सुरेन्द्र मिश्रा, बीपी लहरी, मुन्ना जायसवाल, दिलीप श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। विवेक मिश्र, सत्यदेव शुक्ल, जितेन्द्र यादव, अवधेश मिश्र, रत्नेन्द्र पाण्डेय ‘पंकज’, संतोष श्रीवास्तव, राजेश कुमार ओझा, राजकुमार पाण्डेय, डा. अजय श्रीवास्तव, अनूप बरनवाल, संतोष सिंह, संतोष सिंह जिलाध्यक्ष नेशनल प्रेस क्लब, डा. अफजल हुसेन अफजल, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, डा. अभिजात कुमार सर्जन नवयुग मेडिकल सेन्टर-बस्ती, डा. वी.के. वर्मा आयुष चिकित्साधिकारी, डा. प्रमोद कुमार चौधरी न्यूरो चिकित्सक को अतिथियों ने अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।



Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp