लव मैरिज की सजा, मरने के बाद बेटी को दो गज जमीन भी नही मिली
The punishment for love marriage, the daughter did not even get two yards of land after death.
यूपी डेस्कः राजधानी लखनऊ युवती की लव मैरिज से नाराज परिजनों ने उसकी मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए दो गज ज़मीन तक देने से इनकार कर दिया। मायके और ससुराल दोनों पक्षों ने किनारा कर लिया। कई घंटे तक पंचायत और पुलिस की समझाइश के बाद भी जब कोई अंतिम संस्कार को राजी नहीं हुआ, तो एक किसान नेता ने आगे बढ़कर अपनी ज़मीन पर अंतिम संस्कार कराया।
मामला उत्तरगांव के राधा कृष्ण खेड़ा गांव का है। यहां की रहने वाली रेनू ने दो साल पहले गांव के ही आलोक से प्रेम विवाह किया था। रेनू के माता-पिता पहले ही गुजर चुके थे। भाई अशोक था, लेकिन उसने भी इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। वहीं, आलोक के परिवार ने भी इस शादी को मंजूरी नहीं दी थी। दोनों हरकंशगढ़ी में किराए के मकान में रहते थे। सोमवार को रेनू ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन जन्म के तुरंत बाद ही बच्ची की मौत हो गई।
इसके बाद रेनू की तबीयत भी बिगड़ गई। आलोक उसे लोकबंधु अस्पताल ले गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। आर्थिक तंगी के चलते वह उसे भाई अशोक के घर ले आया, लेकिन बुधवार सुबह रेनू ने दम तोड़ दिया। रेनू की मौत के बाद उसका शव अंतिम संस्कार के लिए लाया गया, लेकिन ससुराल और मायके दोनों ने जमीन देने से मना कर दिया। ससुराल वालों ने कहा “प्रेम विवाह के बाद रिश्ता खत्म हो चुका था, अब हमारी जमीन पर दाह संस्कार नहीं होगा। भाई अशोक ने भी पुलिस को लिखित में दे दिया कि उसे बहन से कोई लेना-देना नहीं है।


























































Post a Comment
0 Comments