अश्लील वीडियो दिखाकर कई बार किया दुष्कर्म, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
Raped several times after showing obscene video, case registered on victim's complaint
बस्ती, 18 नवम्बर। नगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर एक युवक पर बेहोश कर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के ततह मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। आरोप है कि लालगंज थाना क्षेत्र के मधवापुर निवासी कन्हैया पुत्र राधेश्याम ने इससे पहले उसे दिल्ली में दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया था।
तहरीर के अनुसार, अश्लील वीडियो दिखाकर बार बार पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा। इतना ही नही 9 नवंबर 2025 की शाम करीब 5 बजे आरोपी ने उसे महुरईया बाग में बुलाया और दोबारा दुष्कर्म किय और उसका मोबाइल फोन भी छीनकर ले गया। हद तब हुई जब 12 नवंबर को कन्हैया ने उसके साथ का अश्लील वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। थाना प्रभारी नगर विश्वमोहन राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी कन्हैया के खिलाफ दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


































Post a Comment
0 Comments