लाइलाज होती जा रही रिश्वतखोरी की बीमारी, फर्रूखाबाद में एसपी आफिस का बाबू गिरफ्तार
Bribery is becoming an incurable disease, a clerk from the SP's office in Farrukhabad has been arrested.
यूपी डेस्कः लखनऊ मुख्यालय से आई 6 सदस्यीय एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए फर्रूखाबाद एसपी कार्यालय में तैनात बाबू को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक हेड कॉन्स्टेबल से विभागीय काम के एवज में घूस मांगी थी। हेड कॉन्स्टेबल ने मामले की शिकायत लखनऊ एंटी करप्शन मुख्यालय को की थी। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाते हुए आरोपी लिपिक को रंगेहाथ पकड़ा।
टीम ने आरोपी लिपिक से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद टीम उसे लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है। एसपी आरती सिंह के कार्यालय में हरेंद्र सिंह चौहान, बड़े बाबू के पद पर तैनात हैं। हेड कॉन्स्टेबल आदित्य कुमार ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी कि बाबू हरेंद्र सिंह चौहान टीए डीए के भुगतान के लिए 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था। टीम के सदस्य सादी वर्दी में सुबह करीब 10 बजे एसपी कार्यालय पहुंचे। टीम ने शिकायतकर्ता हेड कॉन्स्टेबल आदित्य कुमार को पहले ही मार्क्ड नोटों की गड्डी दे दी थी। आदित्य कुमार, लिपिक हरेंद्र के केबिन में पहुंचे और जैसे ही रिश्वत के पैसे उन्हें थमाए, टीम भी केबिन में घुस गई। टीम ने सुबह करीब 10ः30 बजे हरेंद्र को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया।
































Post a Comment
0 Comments