Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फुलकी खाते समय हुये विवाद में जानलेवा हमला, युवक की मौत



फुलकी खाते समय हुये विवाद में जानलेवा हमला, युवक की मौत
A young man died after a deadly attack during a dispute over eating phulki.

बस्ती, 10 नवम्बर। जिले में नगर थाना क्षेत्र के नगर बाजार कस्बे में फुलकी खाते समय हुये विवद के दौरान खूनी संघर्ष में 20 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घयल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक फुल्की के दुकान पर हुई। यहां दो पक्षों में हुई मामूली कहासुनी नें खूनी संघर्ष का रुप ले लिया। उक्त घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 


परिजन घायल युवक को आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल बस्ती पहुंचे जहां पर चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया। नगर बाजार में चंदन मेडिकल स्टोर के निकट सोमवार की शाम दीपक राजभर उर्फ दीपू 20 निवासी ग्राम गोसाईजोत, थाना नगर और नेउर नामक व्यक्ति के बीच में फुल्की खाने के दौरान आपस में वाद-विवाद शुरू हो गया और उक्त वाद-विवाद थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और हमलावर मौके से फरार हो गया। 


स्थानीय लोगों के मुताबिक मारपीट करने वाला व्यक्ति काफी मनबढ़ किस्म का है और वह गांजे की तस्करी करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल थाने के थोड़ी दूर पर ही था, अगर स्थानीय पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच जाती तो युवक की जान बच सकती थी। फिलहाल युवक की मौत से ग्रामीणों में काफी गुस्सा व्याप्त है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।





Post a Comment

0 Comments

 

02
03

Below Post Ad

pp
0001
001
01
2
3
4
5
6
7
8
09
10

Bottom Ad

01
pp