Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोएडा क्षेत्र में लगभग 600 करोड़ रुपये के निवेश से 2200 लोगों को रोजगार मिलेगा



नोएडा क्षेत्र में लगभग 600 करोड़ रुपये के निवेश से
2200 लोगों को रोजगार मिलेगा

गौतमबुद्ध नगर, संवाददाता (ओ पी श्रीवास्तव)।
नोएडा में छः सौ करोड़ रुपए का निवेश होने से दो हजार से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा। इस मामले में नोएडा प्राधिकरण में बुधवार को आयोजित ई-ऑक्शन के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 10 भूखंडों की बिक्री की गई। इस प्रक्रिया में 214 बिड प्राप्त हुए, जिसमें से 170 बिडर ने ई-ऑक्शन में भाग लिया। 


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन 10 भूखंडों का कुल आरक्षित मूल्य लगभग 49.27 करोड़ रुपये था, जिसके लिए 173.29 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई। इससे सरकार को लगभग 124.02 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार सफल बिडर्स में  M/s. Haldiram Snacks Pvt. Ltd., M/s. MIR Handicrafts Pvt. Ltd., M/s. Ashoka Dry Fruit Mart आदि शामिल हैं। इन भूखंडों पर परियोजनाएं स्थापित होने से नोएडा क्षेत्र में लगभग 600 करोड़ रुपये का निवेश और 2200 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad