घुटने मे दर्द के कारण सीढ़ियां नही चढ पाये कलराज मिश्र,
प्रेसवार्ता कैंसिल
गौतम बुद्धनगर, संवाददाता (ओपी श्रीवास्तव)। राजस्थान के पूर्व राज्यपाल तथा देवरिया संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद कलराज मिश्र इन दोनों नोएडा में ही अपना अधिकतर समय व्यतीत कर रहे हैं तथा सामाजिक कार्यक्रमों में उपस्थित दर्ज करा कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। बुधवार को उन्हें नोएडा के गंगा शापिंग काम्प्लेक्स में स्थित नोएडा प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करना था।
लेकिन अत्यधिक उम्र हो जाने तथा घुटने में दर्द के कारण वह सीढ़ियां नहीं चढ़ पाए तथा बिना पत्रकारों को संबोधित किये ही चले गए। इससे पत्रकारों को निराशा तो हाथ लगी ही साथ ही जिन लोगों ने पूर्व राज्यपाल को कार्यक्रम में आमंत्रित किया था उन्हें भी मायूस होना पड़ा। दरअसल भगवान परशुराम सेवा संस्थान द्वारा संचालित सामाजिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन नोएडा प्रेस क्लब में किया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मिश्र को आमंत्रित किया गया था।
इस मामले में भगवान परशुराम सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया था कि प्रेस वार्ता को कल राज मिश्रा ने संबोधित किया। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। जबकि प्रेस नोट में बताया गया था कि मुख्य अतिथि तथा संगठन के मुख्य संरक्षक हिमाचल एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि कार्यक्रम के बाद भी कोई संशोधित प्रेस नोट नहीं जारी किया गया। चर्चा में बताया गया कि पूर्व राज्यपाल अत्यंत वृद्ध हो चुके हैं तथा उनके घुटनों में दर्द रहता है इसलिए वह सीढ़ियां नहीं चढ़ पाए । दूसरी बात यह रही की लिफ्ट भी संयोगवश खराब थी।












Post a Comment
0 Comments