रेडक्रास सोसायटी मे डीएम से हस्तेक्षप करने की मांग
बस्ती, 29 दिसम्बर। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, के आजीवन सदस्य राजेन्द्रनाथ तिवारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सोसायटी के सदस्यता के शुल्क का 30 प्रतिशत नियमानुसार प्रदेश कोष में जमा कराने का आग्रह किया है। श्री तिवारी ने कहा उक्त व्यवस्था को लेकर संगठन के भीतर अनावश्यक विवाद, असमंजस एवं आपत्तियाँ उत्पन्न हो रही हैं। स्थानीय सोसायटी प्रदेश शाखा में 30 प्रतिशत अंशदान न भेज कर आजीवन सदस्य से वंचित रखना चाहती है।
रेडक्रॉस जैसी मानवीय, स्वैच्छिक एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा वाली संस्था में सदस्यता शुल्क का स्थानीय खाते में रखा जाना न तो पारदर्शिता की दृष्टि से उचित है और न ही संगठनात्मक अनुशासन के अनुरूप है। सदस्यता शुल्क का उद्देश्य सहायता कार्यों के लिए एकीकृत, नियंत्रित एवं स्पष्ट लेखा-प्रणाली के अंतर्गत उपयोग होना है, न कि बहुस्तरीय संधारण से भ्रम एवं विवाद को जन्म देना। स्थानीय स्तर पर धनराशि रखने से जवाबदेही, लेखा-परीक्षण और उत्तरदायित्व पर प्रश्न खड़े होते हैं। इससे संगठन की छवि खराब होती है तथा सदस्यों का मनोबल प्रभावित होता है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने जिलाधिकारी से निर्णायक हस्तक्षेप की मांग किया है।












Post a Comment
0 Comments