Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भव्य सांई पालकी के साथ शुरू हुई तीन दिवसीय संगीतमयी साईकथा



भव्य सांई पालकी के साथ शुरू हुई तीन दिवसीय संगीतमयी साईकथा
बस्ती, 26 दिसम्बर। गांधीनगर स्थित गौरीदत्त धर्मशाले मे गुरूवार को सांई कृपा संस्थान की ओर से तीन दिवसीय संगीतमयी सांई कथा का शुभारम्भ हुआ। बाराबंकी से पधारे प्रख्यात कथावाचक उमाशंकर जी महराज के श्रीमुख से श्रद्धालुओं ने देर रात तक कथा का रसपान किया। प्रसाद वितरण के साथ पहले दिन की कथा को विश्राम हुआ। 


इससे पहले गौरीदत्त धर्मशाले से भव्य सांई पालकी निकाली गयी जो शहर का भ्रमण कर कथास्थल पहुंची। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव, संतकुमार नंदन, डा. प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, राजेश उर्फ दीपू सहित तमाम गणमान्यों ने पालकी को कंधा दिया। उमाशंकर जी महराज ने कहा कि लोक कल्याण ही सांईनाथ महराज का उद्देश्य था। उन्होने सभी को जोड़कर सभी के कल्याण के लिये अपना समूचा जीवन समर्पित कर दिया। उनके लिये धर्म और सम्प्रदाय, अमीर गरीब, ऊंच नीच की सीमायें कोई मायने नही रखती थीं। 


समस्त मानवजाति के कल्याण के लिये सांईनाथ का सबकुछ समर्पित था। उन्होने कथा को विस्तार देते हुये कहा कि सांईनाथ के उपदेश सभी कालखण्ड मे महत्वूपर्ण रहे और लोक कल्याण का साधन बनते रहे। यही कारण है कि उनके उपदेश हर देशकाल परिस्थितियों में प्रासंगिक हैं। बाबा के दरबार मे जो खाली हाथ आता है लेकिन खाली हाथ जाता नही है, वह मुर्टिठयां भरकर ले जाता है। 


उमाशंकर जी महराज ने कथा के बीच मे ‘एक नजर दया की कर दो, हे बाबा शिरडी वाले’, ‘जन्नत से भी बढ़कर के तेरे दर का नजारा है, खुशियों की महफिल मे बैठा मेरा प्यारा है’ जैसे कई भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। देर रात तक साईं भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। कथा के प्रथम दिवस सदर विधायक महेन्द्र नाथ यादव एवं श्रीमती रचना यादव और राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं श्रीमती ललिता श्रीवास्तव मुख्य यजमान थीं। इस अवसर पर अनेक गणमान्यों ने कथा को सार्थक व सफल बनाने के लिये पूरे मनोयोग से सेवादारी की। सांई कृपा संस्थान के संतकुमार नंदन ने सांई भक्तों से कथा को सफल बनाने की अपील किया है।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad