ओवरसाइज, ओवरहाइट, कर बकाया
व फिटनेस मे हुआ वाहनों का ताबड़तोड़ चालान
बस्ती 26 दिसम्बर। यात्रीकर अधिकारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर प्रवर्तन संबंधी कार्यवाही से वाहन चालकों में हड़कम्प मचा है। इस कार्यवाही में उन्होने 14 वाहनों का चालान विभिन्न अभियोगों में जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े वाहनों के विरुद्ध अवैध पार्किंग, गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राला के विरुद्ध ओवरसाइज व ओवरहाइट में, कर बकाया, फिटनेस फेल व अन्य अभियोग में एवं एक ट्रक थाना कप्तानगंज में कर बकाया में निरुद्ध करने की कार्रवाई की। इसके अलावा उन्होने कल तीन वाहन फुटहिया चौकी में कर बकाया फिटनेस फेल व अभियोग में निरुद्ध किया व 9 वाहनों के चालान की कार्यवाही की।
ओवरसाइज, ओवरहाइट, कर बकाया व फिटनेस मे हुआ वाहनों का ताबड़तोड़ चालान
December 26, 2025
0
Tags

.jpeg)










Post a Comment
0 Comments