बिजनौर मे बाइक चोरी का सीसीटीवी फुटेज वायरल,
चोर के पीछे पड़ी पुलिस
बिजनौर, उ.प्र. (फैसल खान) कोतवाली शहर थाना क्षेत्र के नुमाइश ग्राउंड के पास खड़ी जीवन ज्योति फाइनांस केम्पनी के कार्यकर्ता की बाइक कुछ ही सेकंड में नकली चाबी की मदद से चुरा ली। वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है कि एक युवक बिल्कुल आसानी से बाइक का लॉक खोलता है और बाइक लेकर फरार हो जाता है। किसी को भनक तक नही लगी।
पीड़ित प्रशांत वर्मा, निवासी जन्दपुर, ने बताया कि 23 दिसंबर को वह अपनी बाइक से नुमाइश ग्राउंड स्थित ऑफिस पहुंचे थे। बाइक ऑफिस के नीचे खड़ी की और काम में व्यस्त हो गये। शाम को घर जाने के लिए नीचे आए, तो बाइक गायब थी। इसके बाद उन्होंने कोतवाली शहर थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जाएगा।












Post a Comment
0 Comments