युगों तक प्रबुद्ध शासक के रूप मे याद किये जायेंगे बिजली पासी
बस्ती, 25 दिसम्बर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महान शासक बिजली पासी की जयंती मनाई गयी। समाजवादियों ने उनके जीवनवृत्त पर चर्चा करते हुये उन्हे नमन किया। सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे देशवासियों के लिये प्रेरणा बताया। विधायक ने कहा बिजनौर शहर की स्थापना का श्रेय महाराजा बिजली पासी को दिया जाता है। वह एक प्रबुद्ध शासक थे जिन्होंने अपनी स्थिति को मजबूत किया और बिजनौर के क्षेत्र में भूमि के एक बड़े भाग पर अपना शासन स्थापित किया। लखनऊ मे उनके नाम का किला आज भी मौजूद है।
अठारहवीं और उन्नीसवीं शताब्दी के ब्रिटिश गजेटियर में दर्ज किया गया था कि वह पृथ्वीराज चौहान के समकालीन थे। उनके कालखण्ड को सुशासन के रूप मे हमेशा याद किया जायेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो. सवाले, जावेद पिण्डारी, जमील अहमद, दयाशंकर मिश्र, अरविन्द सोनकर, पंकज निषाद, डा. आरडी निषाद, संजय कुमार गौतम, रविन्द्र यादव, मो. सलीम, प्रशान्त यादव, अशोक यादव, हनुमान प्रसाद चौधरी, नित्यराम चौधरी, कुलदीप मौर्य, फूलचंद चौधरी, गंगाराम यादव, अजय यादव, रजनीश यादव, मंशाराम, रामबहाल चौधरी, जोखू लाल यादव, रमेश कुमासर गौतम आदि मौजूद रहे।











Post a Comment
0 Comments