बस्ती 18 दिसंबर। लिटिल फ्लावर्स स्कूल, मधुपुरम्, वाल्टरगंज, बस्ती में ’वार्षिक खेल महापर्व 2025’ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण व मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, संजीव त्यागी रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल प्रशिक्षक डॉ. आर. एस. सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ। खेल पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं विद्यालय संस्थापिका स्वर्गीया श्रीमती मधुरानी सिंह के चित्र अनावरण व पुष्पार्चन से हुआ।
मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्ज्वलित कर तथा गुब्बारा उडा़कर खेलपर्व का विधिवत उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि छात्रों को पंच महाभूतों धरती, आकाश, जल, अग्नि और वायु के सीधे संपर्क में रहने और आधुनिक सौंदर्य प्रसाधनों की चकाचौंध से भरी दुनिया से दूरी बनाए रखने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि डॉ० आर एस सिंह ने अपने संबोधन में खेल, खिलाड़ी, खेलभावना, जय-पराजय, व विजेताओं के गुण-धर्म आदि गंभीर विषयों पर अत्यंत व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गुरुता प्रदान की।
विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने सरल, सरस व सारगर्भित संबोधन में जीवन मे खेल की उपयोगिता को समझाते हुए मुख्य अतिथि का हार्दिक अभिनंदन किया तथा उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। निर्देशिका श्रीमती अपर्णा सिंह ने अपनी चिर-परिचित शैली में पूरे प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इसके उपरांत अनेक प्रकार के खेल जैसे, रस्साकसी, 100 मी०, 200 मी० दौड़, रिले रेस, बाधा दौड़, गोला क्षेपण, तस्तरी प्रक्षेपण, खो-खो, कबड्डी आदि का आयोजन हुआ। जिन खेलों का निर्णायक परिणाम घोषित हो गया, उन विजेताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा पदक एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।











Post a Comment
0 Comments