बस्ती मे बाइक सवार बदमाशों ने
युवक को पीटकर अधमरा किया, मौत
बस्ती, 20 दिसम्बर। गौर थाना क्षेत्र के बेलवरिया जंगल गांव में शुक्रवार रात धर्मेंद्र चौधरी (40 वर्ष) युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक गेहूं पिसवाने आटा चक्की जा रहा था कि बाइक सवार बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र शाम को भोजन के बाद आटा पिसवाने के लिए घर से निकले थे।
गांव के बाहर पहुंचते ही घात लगाए बदमाशों ने उसके ऊपर लाठी-डंडों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे इससे पहले हमलावर फरार हो चुके थे। घटना के बाद परिजन घायल धर्मेंद्र को तुरंत गौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही धर्मेंद्र चौधरी की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक धर्मेंद्र का अपने ही भाई से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। पुलिस भाई की भूमिका को भी जांच के दायरे मे लेगी। गौर थाना प्रभारी संतोष कुमार पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की जांच जारी है।











Post a Comment
0 Comments