Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जिला महिला अस्पताल मे पैथालोजी लैब का नपा अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन



जिला महिला अस्पताल मे पैथालोजी लैब का
नपा अध्यक्ष ने फीता काटकर किया उद्घाटन

बस्ती, 20 दिसम्बर।
जिला महिला चिकित्सालय में एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब में एक और केंद्र का संचालन शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को नए पैथालॉजी लैब का शुभारंभ नपाध्यक्ष नेहा वर्मा ने फीता काटकर किया। बताया गया कि 150 प्रकार की जांच की सुविधा होगी। लैब में अत्याधुनिक मशीनें लगी हैं।


वैसे तो लैब का संचालन पहले से शुरू हो गया था, लेकिन उसे मूल्यांकन में रखा गया था। सीएमएस डा अनिल कुमार ने बताया कि लैब में मरीजों को करीब 150 प्रकार की जांचों की सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं मरीजों को इसकी जांच रिपोर्ट व्हाट्सएप पर भी मिल सकेगी और 24 घंटे इसका संचालन किया जाएगा। बताया कि नजदीकी मरीजों के साथ संचालित सीएचसी व पीएचसी के मरीजों यहां आते हैं। अधिकांश मरीज गर्भवती होती हैं। दो लैब होने से अब आसानी से जांच हो सकेगी। 


पैथोलॉजी में सीबीसी, थायराइड समेत अन्य जांच हो सकेगी। पीओ सीएल के सीईओ कृष्ण मोहन तिवारी ने बताया कि सीबीसी फाइव पार्ट, 23 पैरामीटर पर जांच हो सकेगी। इन जांचों को करने के लिए इस अत्याधुनिक लैब में विभिन्न मशीनें लगाई गई हैं। जिनसे अस्पताल आने वाले मरीजों की जांच की जाएगी। मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। निचले तल पर बनी लैब में मरीजों के सैंपलों की जांच की जाएगी। इससे मरीजों के समय और रुपयों की बचत होगी। लैब में यूरीन, माइक्रोबायोलॉजी, हार्मोनल, कल्चर, गैर संचारी रोगों, पैरासिटोलाजी समेत 150 प्रकार की जांचें की जाएगी। 


इससे उपचार अधिक सटीक व तेज होगा। इससे मरीजों को बाहर लैब में नहीं जाना पड़ेगा और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। सीएमएस ने बताया कि लैब में हैमेटोलॉजी एनालाइजर, ल्युमीकोंट ऑटोमेटेड सीएलआईए एनालाइजर, फुली ऑटोमेटेड 200 एक्सेलस बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर लगी है। यह लैब सीएसआर फंड के अंतर्गत है। मशीनें डोनेट की गई हैं, जबकि विभाग रसायन उपलब्ध कराएगा। भाजपा नेता अंकुर वर्मा, पैथालॉजी प्रभारी डा पीएल गुप्ता, डा सुधांशु द्विवेदी, राकेश पांडेय, शैलेंद्र राय, निधि, नीरज श्रीवास्तव, शिवशंकर पप्पू, अभिषेक, बबिता मिश्रा मो अनीस, सौरभ कन्नौजिया, शुभम श्रीवास्तव, महफूज आलम, पंकज मिश्रा, गोविंद यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad