Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन



राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

बस्ती, 24 दिसम्बर।
मंगलवार को राजन इण्टर नेशनल एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन खलीलाबाद के पूर्व विधायक दिग्विजय नरायन चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने किया। मां सरस्वती और पूर्वान्चल के मालवीय पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद खेल महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। छात्रों ने जय चौबे को गॉड ऑफ आनर दिया।


मुख्य अतिथि जय चौबे ने कहा कि खेलकूद शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है। प्रथम, द्वितीय, तृतीय आना खिलाड़ियों का अपना परिश्रम है। जो खिलाडी जनपद, मण्डल, प्रदेश, राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मेंं जाना चाहते हैं एकेडमी उन्हें हर संभव सहयोग करेगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं राकेश चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुये कहा कि नये दौर में खेल के क्षेत्र में अपार अवसर है। प्रबन्ध निदेशक शिखा चतुर्वेदी ने कहा कि दो दिवसीय  खेल प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों ने खूब तैयारियां की है। 


उनका श्रेष्ठतम सामने आयेगा। कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय और प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने कडाके की ठंड में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में लगभग 70 खेलों को शामिल किया गया है। इसमें प्ले वे से लेकर इण्टर मीडिएट तक के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में ट्रंग आफ वार, कबड्डी, क्रिकेट, खोखो, बैडमिन्टन, रेस, स्लो साईकिल रेस, स्कीपिंग रेस, थ्रो बाल, शाट पुट, बाल वैलेसिंग, स्पून रेस आदि के खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया। 


फाइनल बुधवार को होगा और विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा। प्रधानाचार्य शानू एन्टोनी ने बताया कि रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, एलो हाउस में खिलाड़ियों को विभाजीत किया गया है। खेल को लेकर प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखा गया। उदघाटन अवसर पर कार्यक्रम का संचालन बी.एड. विभागाध्यक्ष जीत यदुवंश ने किया। इस अवसर पर, पुनीता पाण्डेय, राम स्वरूप यादव, अमित मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, शुभम पटेल, शिवांश उपाध्याय, देविका गुप्ता  रेखा श्रीवास्तव, प्रमिला शुक्ला, आकृति साहू, दीपांजलि, पूनम गुप्ता, शिप्रा, सुषमा, रजनी श्रीवास्तव, स्वेता त्रिपाठी, फातिमा सिद्दिकी, दिव्या, संजू गुप्ता, नैंसी, 


तहिया, शिक्षा बरनवाल, रिया, तहजीब, नन्दनी, फरहद फातिमा, प्रभा त्रिपाठी, सुष्मिता मन्ना, रितिका गुप्ता, वेदिका गुप्ता, रूपा, पलक, आकृति पाण्डेय, मानसी सिंह नीलम श्रीवास्तव, प्रियंका यादव, नीशू, माया शुक्ला, हर्षिका, रजनी शुक्ला, आँचल सेठी, श्रद्धा पाण्डेय, ज्योति पाण्डेय, मनीषा गुप्ता, अनु, दीपाली, ऋचा, स्वप्निल, गरिमा, दीपिका दूबे, दिशा, शीतल, अदिति, नेहा अबरोल, प्रिया श्रीवास्तव, अनूप, सुमन दूबे शहनाज, अर्चना द्विवेदी, अर्चना पटेल, अयान, प्रकाश रीमा रोबैलो, जरीन, ज्वेल, चंदन कुशाग्र, शेख शायरा, शिवम, यशु हर्षित रचित प्रदीप,गोपाल सिंह, संजय, नलिन, खदीजा, रवि सरन, मनीष राय, जितेंद्र कुमार मिश्र, सुब्रत दुबे, दीपांशी पाण्डेय,अब्दुल असद,वर्षा जायसवाल, दुर्गेंद्र आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad