तुम बूढ़े हो गये हो, तुम्हारे साथ अब मेरा नही निभेगा,
बार बार कहती थी पत्नी, फिर पति ने उठाया खौफनाक कदम
यूपी डेस्कः पुलिस ने 21 दिसंबर को लक्ष्मी का शव बरामद किया। जिसके हाथ में बने टैटू में ’पीएल’ और ’जीपीएल’ लिखा था। एडीसीपी ने बताया कि महिला के चेहरे को बहुत बुरी तरह से कुचला गया था, जिससे कि उसकी पहचान न हो पाए। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुये महिला के पति को गिरफ्तार किया है।
हत्यारोपी के अनुसार, उसकी पत्नी कहती थी कि तुम बूढ़े हो गये हो, तुम्हारे साथ मेरा ज्यादा नहीं निभेगा। तुम किसी दिन मर जाओगे तो मेरा क्या होगा? मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती। पत्नी के बार-बार तानों से तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी और चेहरे को ईंटों से कुचल दिया, जिससे उसकी पहचान ना हो सके, लेकिन उम्मीद शिनाख्त हुई और पति गिरफ्तार हो गया। बनारस के रहने वाले प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उसकी शादी 2017 में मारकंडेय महादेव मंदिर में लक्ष्मी के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था।
लक्ष्मी भी परिवार के साथ खुश थी। टेंपो चला कर वह अपने परिवार का पालन पोषण कर लेता था। लेकिन 6 महीने से लक्ष्मी के स्वभाव में परिवर्तन आ गया और वह बात-बात पर लड़ने लगी। कहती थी, “तुम बुड्ढे हो गए हो, तुम्हारे साथ हमारा गुजारा नहीं होगा। किसी दिन मर जाओगे तो मेरा क्या होगा? मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहूंगी।“ प्रदीप ने बताया कि लक्ष्मी की बातें सुनकर उसे बहुत क्रोध आया। खून के घूंट पीकर रह गया। उसने लक्ष्मी को खत्म करने का निश्चय किया। 9 दिसंबर को बहन के यहां घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया।
बच्चों को भी साथ ले गया था। बच्चों को वहीं छोड़ दिया और लक्ष्मी को लेकर वापस अपने घर आने लगा। रास्ते में गाड़ी को सन्नाटे में ले गया और मफलर से लक्ष्मी का गला घोट दिया। थोड़ी देर में लक्ष्मी शांत हो गई। बाद में उसकी पहचान छुपाने के लिए चेहरे को ईंट से कुचल दिया। शव को वहीं जंगल में ले जाकर छुपा दिया। लेकिन लक्ष्मी के हाथ में बना टैटू मिटाना भूल गया, जिससे वह पकड़ में आ गया। प्रदीप मिश्रा ने बताया कि उसके ऑटो लेकर जाने के बाद लक्ष्मी घर से गायब हो जाती थी। इस संबंध में पड़ोसी ने भी बताया कि लक्ष्मी रोज कहीं चली जाती है। 18 दिसंबर को भी लक्ष्मी अपने बॉयफ्रेंड के पास गई थी। लक्ष्मी को कई बार सुधारने के लिए कहा। लेकिन वह नहीं मानी।












Post a Comment
0 Comments