पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी पर अभद्र टिप्पणी
करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
बस्ती, 19 दिसम्बर। पूर्व सांसद एवं असम प्रभारी हरीश द्विवेदी के एक बयान को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोतवाली और पुरानी बस्ती थाने मे तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। दरअसल हरीश द्विवेदी के मुंह से एक भाषण के दौरान ‘‘बस्ती के 75 जिले’’ निकल गया जो एक मानवीय त्रुटि थी। लेकिन मामले को तूल देते हुये विशाल चौधरी नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर अमार्यादित टिप्पणी कर दी। हरीश द्विवेदी के समर्थकों का कहना है कि पूर्व सांसद की एक राजनीतिक प्रतिष्ठा है और इस टिप्पणी से उनके लाखों समर्थकों की भावनायें आहत हुई हैं। इसको लेकर लोगों में काफी रोष है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, आरोपी के खिलाफ कार्यवाही संभव है। आपको बता दें पुरानी बस्ती थाने मे भाजपा नेता तारक जायसवाल एवं कोतवाली में लालगंज थाना क्षेत्र के तेनुआ निवासी भूपेन्द्र पाल बन्टी ने कोतवाली मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है।
पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
December 18, 2025
0
Tags












Post a Comment
0 Comments