Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डा. अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ को मिला काशी काव्यश्री सम्मान



डा. अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ को मिला काशी काव्यश्री सम्मान
बस्ती, 01 दिसम्बर।
काशी साहित्यिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा काशी में आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में बस्ती के डा. अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. संजय अनंत, मुख्य अतिथि कंचन परिहार, अरूणिमा दूबे, कार्यक्रम संयोजक सुनीता जौहरी ने राज को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्हे देकर ‘काशी काव्यश्री सम्मान प्रदान’ किया। 


कवि सम्मेलन में डा. अजीत की रचनायें सराही गयीं। काशी से वापस लौटे डा. अजीत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हर जिले मे बस्ती की खुशबू फैल चुकी है। यहां के साहित्यकारों की दस्तक साहित्य के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान देने वाले आचार्य रामचन्द्र शुक्ल, लक्ष्मीनरायन लाल, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की स्मृतियों को ताजा करती हैं। उन्होने कहा साहित्य को समृद्ध करने के लिये सभी को मिलजुलकर प्रयास करना चाहिये। डा. अजीत को सम्मानित किये जाने पर डा. रघुवंश मणि, डा. वी.के. वर्मा, हरीश दरवेश, मुकेश मिश्र, विनोद उपाध्याय, सुमन श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, दीपक सिंह प्रेमी, शाद अहमद शाद, रत्नेन्द्र पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह राही, पारस वैद्य, सागर गोरखपुरी, समीर तिवारी आदि ने बधाइयां व शुभकामनायें दिया है।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad