घर में घुसकर प्रेमिका को मारी गोली, हालत गंभीर
यूपी डेस्कः प्रेमिका के सारे खर्चे उठा रहा था, यहां तक कि उसके घर की ईएमआई भी भरता था। प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गयी और उसने प्रेमी से बात करना बंद कर दिया। नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। प्रेमिका एमएससी की छात्रा है और उसकी हालत गंभीर है। पूरा मामला गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के नगलाबेर गांव का है।
यहां का प्रदीप 5 साल युवती को प्रेम करता था। लड़की अचानक प्रदीप से बात करना बंद कर देती है, बाद में युवक पता चला कि उसकी शादी कही और तय कर दी गई। युवक नाराज गया। शनिवार शाम वह अचानक लड़की के घर पहुंचा. उसने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते ही देसी तमंचे से लड़की पर गोली चला दी। गोली उसके कान के पास सिर में फंस गई। परिवार वाले तुरंत उसे अस्पताल ले गए।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेरठ के बड़े अस्पताल रेफर कर दिया। परिवार वालो का आरोप है कि प्रदीप अपनी प्रेमिका का पूरा खर्च उठाता था। यहां तक की उसके घर का ईएमआई भी वही भरता था। शादी तय होने की बात सुनकर वह गुस्से में आ गया और उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। प्रदीप फरार है। फिलहाल पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।









































Post a Comment
0 Comments