इलेक्ट्रानिक मीडिया ने नेता 11 को हराया,
विजेता टीम को मिला शानदार कप, 5100 रूपया नगद इनाम
बस्ती, 28 दिसम्बरः शहीद सत्यवान सिंह खेल मैदान बस्ती में रविवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और नेता 11 के बीच में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कप्तान सतीश श्रीवास्तव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नेता 11 की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 10 विकेट खोकर 88 रन बनाएं। नेता 11 की तरफ से विजय यादव ने शानदार 47 रनों की पारी खेली।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से संतोष सिंह, विवेक गुप्ता, एम काशिफ, हेमंत पांडेय, सतीश श्रीवास्तव, कृष्णा द्विवेदी ने गेंदबाजी की। तीन ओवर मेडन डालते हुए कृष्ण द्विवेदी ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किया। विकेट कीपर अनुज प्रताप सिंह ने शानदार दो कैच लपके। 89 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज विवेक मिश्र और जीत यादव ने शानदार शुरुआत की। दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल दिखाते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट खेले। आठ ओवर में बिना विकेट खोए 60 रन के पार पहुंचा दिया। जीत यादव ने 31 और विवेक मिश्र ने 34 रनों की पारी खेली।
जीत ने चार चौके और एक छक्का लगाया। जबकि विवेक चार चौका लगाया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने दो विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। विजेता टीम को ट्रॉफी और 5100 रुपए नगद पुरस्कार ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे के द्वारा दिया गया। शानदार गेंदबाजी के लिए कृष्णा द्विवेदी को मैन ऑफ़ दा मैच का पुरस्कार दिया गया। जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र नाथ तिवारी ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने फील्डिंग बालिंग और बैटिंग तीनों क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया। कोच सन्नी सिंह, फीजियो आशु अनादि, अंपायर परमेश्वर पांडेय और राजेश चौधरी रहे। कमेंट्री सुमित जायसवाल ने की। खेल अधिकारी दिलीप कुमार और ग्राउंड स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।











Post a Comment
0 Comments