Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अमानवीयः एक एक कर 12 पिल्लों और उनकी मां को उतारा मौत के घाट, इलाके मे गुस्सा



अमानवीयः एक एक कर 12 पिल्लों और उनकी मां को
उतारा मौत के घाट, इलाके मे गुस्सा

बस्ती, 12 जनवरी।
रूधौली थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली पशु क्रूरता सामने आई है। मामला मैनी गांव का है। इस मामले मे पुलिस की संवेदनहीनता भी सामने आई है। जानकारी मिली है कि कलीमुल्लाह नाम के युवक ने 12 से अधिक पिल्लों और उनकी मां को दौडा़ दौड़ा कर बुरी तरह पीटा और उन्हे मौत के घाट उतार दिया।


लोगों में गुस्सा तब उपजा जब पुलिस ने महज शांति भंग के आरोप मे आरोपी का चालान कर मामले की इतिश्री कर दी। आरोपी को एसडीएम कोर्ट से खड़े खड़े जमानत मिल गई। जानकारी मिली है कि कलीमुल्लाह कहीं जा रहा था तभी एक कुत्ते ने उसे काट लिया। इसी बात से नाराज होकर उसने अपना आपा खो दिया और एक एक कर 12 पिल्लों और उनकी मां को लाठी डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस खौफनाक वारदात से इलाके में दहशत और आक्रोश फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुत्तों के शवों को गड्ढा खुदवाकर दफन कराया। इस पशु क्रूरता से स्थानीय लोगों का दिल दहल गया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी।


मामले में क्षेत्राधिकारी कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 170, 126 और 35 के तहत कार्रवाई की है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। वहीं, हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान जिला महामंत्री विनय सिंह ने पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित शिकायती पत्र सीओ को सौंपते हुए इस अमानवीय कृत्य पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज मे क्रूरता को बढ़ावा देती हैं। आरोपी को कठोर सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी बेजुबानों पर अत्याचार करने की हिम्मत न कर सके।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

NAVYUG
SHARMA

 

RENTAL

 

BD GLOBAL
CMPM

 

SP AUTO
KRISHNA
PATEL S.M.H.
ST. JOSEPH
DRMS

Bottom Ad