सामाजिक समरसता का संदेश देगा
15 जनवरी को आयोजित होने वाला विशाल भंडारा
मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी प्रसाद का विशेष धार्मिक महत्व माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन दान और प्रसाद ग्रहण करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है। इसी भावना के साथ श्री बालाजी मित्र मंडल द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक मनोज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि भंडारे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करना ही नहीं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा, सहयोग और सेवा की भावना को मजबूत करना भी है।
आयोजकों के अनुसार, भंडारे में खिचड़ी महाप्रसाद के साथ अन्य पारंपरिक व्यंजन भी श्रद्धालुओं को परोसे जाएंगे। आयोजन स्थल पर स्वच्छता, व्यवस्था और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है, ताकि प्रसाद वितरण सुचारु रूप से संपन्न हो सके। इसके लिए स्वयंसेवकों की टीम तैनात रहेगी, जो श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी रहेगी। श्री बालाजी मित्र मंडल ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पुण्य आयोजन का हिस्सा बनें और प्रसाद ग्रहण करें।














Post a Comment
0 Comments