बेटी का अपहरण, मां की हत्या,
24 घण्टे बाद भी पुलिस की 10 टीमें खाली हाथ
यूपी डेस्कः बागपत जिले के कपसाड गांव में गुरुवार सुबह एक युवती का अपहरण किया गया और उसकी मां की हत्या कर दी गई। घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस अपहरणकर्ताओं तक नही पहुंच पाई। घटना के अनावरण के लिये पुलिस की 10 टीमें बनाई गयीं हैं। पुलिस यूपी और उत्तराखंड के कई जिलों में दबिश दे रही है।
इस बीच, डीएम और एसएसपी लगातार परिजनों से संपर्क में हैं और युवती की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स तैनात कर दी गई है। मृतक महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने तय किया है कि युवती की बरामदगी तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
घटना के समय परिजनों और ग्रामीणों ने एम्बुलेंस में भी तोड़फोड़ की थी। गांव में दलित नेताओं के आने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। चर्चा है कि नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद भी गांव पहुँच सकते हैं। वहीं, सपा विधायक अतुल प्रधान को सुरक्षा कारणों से गांव में जाने से रोका गया। मृतक महिला अपनी बेटी के साथ खेत जा रही थी। तभी मुख्य आरोपी पारस सोम और उसके साथियों ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया। विरोध करने पर महिला को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।













Post a Comment
0 Comments