घर मे घुसा तेंदुआ, 10 घण्टे बाद हुआ काबू
यूपी डेस्कः प्रयागराज के हनुमानगंज के छिबैयां गांव में गुरुवार सुबह करीब आठ बजे तालाब की ओर से आए तेंदुए ने अलाव ताप रहे चाचा-भतीजे पर हमला कर दिया। हमले में 35 वर्षीय मनोज भारतीय और 25 वर्षीय सूर्य प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तेंदुआ शेखर सिंह के घर में घुस गया। घर में तेंदुए के दाखिल होते ही परिवार में दहशत फैल गई। किसी तरह घर के एक कमरे में मौजूद महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित रखा गया। दूसरे कमरे में फंसे दो बच्चों और एक गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने खिड़की तोड़कर बाहर निकाला। सूचना मिलते ही झूंसी पुलिस, वन विभाग और पीएसी की टीम मौके पर पहुंची। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और पीएसी ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और बैरिकेडिंग कर दी। ग्रामीणों को घर के पास जाने से रोक दिया गया। करीब नौ से दस घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शाम करीब सात बजे कानपुर से आई वन विभाग की ट्रैंकुलाइजर टीम ने तेंदुए को काबू में किया। इस दौरान पूरे गांव में डर और तनाव का माहौल बना रहा।












Post a Comment
0 Comments