बस्ती मे बहन को छेड़ रहे थे मनचले,
विरोध पर भाई को जमकर पीटा
बस्ती, 10 जनवरी (रत्नेन्द्र पाण्डेय)। कोतवाली थाना क्षेत्र के डारीडीहा चौराहे के पास दो बहनों के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर चचेरे भाई को मनचलों ने बेरहमी से पीटा। जानकारी मिली है कि दो सगी बहनें चचेरे भाई के साथ जा रही थीं। रास्ते में मौजूद कुछ मनचलों ने उन पर अश्लील कमेन्ट पास करना शुरू कर दिया, जब भाई ने विरोध जताया तो आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घेरकर उसकी बेरहमी से पिटाई की।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों ने पहले उनकी गाड़ी रुकवाई और फिर युवक को खींचकर सड़क पर पटक दिया। इसके बाद बांस के टुकड़ों, लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। इस दौरान दोनों बहनें हाथ जोड़कर मिन्नतें कर रही थीं लेकिन किसी ने एक नही सुनी। आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे वहीं एक युवक ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो अब पुलिस साक्ष्य के तौर पर इस्तेमाल करेगी। प्रकरण में इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।













Post a Comment
0 Comments