गुणवत्ता खराब कर बजट डकार गये जिम्मेदार,
बनते ही दरक गई सड़क
मीडिया दस्तक ब्यूरो, सिद्धार्थनगर (अवधेश मिश्र) विकास खण्ड खुनियांव के गोल्हौरा पाठक में केन्द्रीय, राज्य वित्त योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में पीडब्लूडी रोड़ से शिव मन्दिर तक लगभग 160 मीटर की इन्टरलाकिंग 10 लाख रुपये की लागत से बनाई गयी जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। जिम्मेदारों ने गुणवत्ता को दरकिनार कर बजट डकार लिया।
यहा के ग्रामीण जनार्दन पाठक, राजेश शुक्ल, सभाराम पाठक, राहुल पाठक, रोहित पाठक आदि का कहना है बनते समय ही हम लोगों ने विरोध किया था मगर विरोध के बाद भी ठीकेदार ने सड़क बनाते समय बगल मे स्थित राप्ती नदी के तट के बालू से पूरी इण्टरलाकिंग सड़क का निर्माण करा दिया। आलम यह है कि सड़क बनने के दस दिन के अन्दर ही दरक गयी।
वहीं इसी योजना के तहत वर्ष 2023-24 में इसी के सुहेलवा गांव में बनी सड़क पिचरोड़ से गोबर्धन यादव के घर तक लगभग 10 लाख से बनी 160 मीटर इण्टरलाकिंग सड़क एक वर्ष के अन्दर टूट कर बिखर चुकी है। भुगतान प्राप्त के बाद जिम्मेदारों ने कभी देखने की कोशिश नही किया कि सड़क किस हाल मे है। प्रकरण मे बीडीओ खुनियां विजय सिंह से बात की गई तो उन्होने कहा दोनों सड़को की जांच कराते है गोल्हौरा पाठक की इण्टरलाकिंग सड़क अभी बनी हुई है उसका भुगतान भी नही हुआ है। यदि सड़क टूटी होगी तो भुगतान नही करूगा।













Post a Comment
0 Comments