दरोगा, पत्रकार ने मिलकर लूटी नाबालिग की इज्जत,
दरोगा फरार, पत्रकार गिरफ्तार
यूपी डेस्कः कानपुर के सचेन्डी थाना क्षेत्र में नाबालिग का अपहरण कर उसके गैंगरेप के मामले में पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बड़ा एक्शन लेते हुये सचेन्डी थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। जांच में सामने आया है कि नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम देने में दरोगा और एक कथित पत्रकार शामिल था।
पत्रकार शिवबरन यादव की गिरफ्तारी कर ली गई है और दरोगा अमित मौर्य फरार है। निलंबित दरोगा पर इस मामले को छुपाने और दबाव बनाने का आरोप है। सोमवार को सचेन्डी थाना क्षेत्र में एक युवक ने वीडियो जारी कर अपनी बहन के अपहरण और बलात्कार की बात कही थी. इसके बाद उच्च अधिकारियों ने जांच टीम गठित की थी। जांच में सामने आया कि इस घटना को एक पत्रकार और एक दरोगा ने अंजाम दिया था. इस मामले में सचेन्डी थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह पर उचित कार्रवाई न करने और मामले के दबाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने बताया कि आरोपी दरोगा अमित मौर्य के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।














Post a Comment
0 Comments