प्रख्यात चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने जरूतमंदों को ओढ़ाया कम्बल
बस्ती, 08 जनवरी। प्रख्यात आयुष चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. वी.के. वर्मा ने बुधवार को गांधीनगर स्थित स्काउट भवन के निकट जरूरतमंदों को कम्बल ओढ़ाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। डा. वर्मा ने कहा ठंड से बचाव जरूरी है। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के पास ठंड से बंचने के उतने संसाधन नही होते जितने आम आदमी के पास होते हैं।
ऐसे में इस जानलेवा ठंड से बचाने के लिये जरूरतमंदों की मदद को आगे आना चाहिये। यह किसी के अेकेल वश की बात नही है, सामूहिक प्रयासों से लोगों को ठंड से बचाया जा सकता है। इसके लिये यथाशक्ति अलाव जलवाकर, कम्बल बांटकर या मेडिकल मैम्प का आयोजन कर लोगों के जीवन की रक्षा की जा सकती है। कुलदीप सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। दर्जनों लोगों को कम्बल वितरण का लाभ मिला।












Post a Comment
0 Comments