बस्ती 30 जनवरीः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 2024 का शुभारम्भ सीडीओ जयदेव सी.एस. एवं सीएमओ डा. रमाशंकर दूबे ने सयुक्त रूप से सीएमओ कार्यालय प्रांगण से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान सम्बंधी शपथ-पत्र को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पढ़ा गया। वहॉ उपस्थित सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने बोलकर शपथ ग्रहण किया कि कुष्ठ रोग के लिए पूरा स्वास्थ्य विभाग उन्मूलन का कार्य करता रहेगा और सभी को कुष्ट रोगियों से बिना किसी भेदभाव के समाज में सम्मान दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगा।
इस वर्ष 2024 के लिए निर्धारित थीम ‘‘भेदभाव का अंत करें, सम्मान को गले लगाये‘‘ रहा। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी डा० ए० के० गुप्ता उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय, उप जिला कुष्ठ अधिकारी डा. ए.के. चौधरी, राकेश कुमार श्रीवास्तव, जब्वार अहमद, जगराम, मनोज कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, नीरज सिंह, श्रीमती अनीता सिंह, सतीश कुमार मिश्रा, अनिल कुमार चौधरी, श्रीमती मन्शा देवी, अनवर अली उपस्थित रहें।
Post a Comment
0 Comments