बस्ती, 30 जनवरी। ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर से शुरू हुआ आन्दोलन अब देश के कोने कोने में पहुंच चुका है। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह ने ईवीएम हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठाया तो देश प्रदेश के अधिवक्ता लामबंद होने लगे। अधिवक्ताओं का कहना है कि देश में जितने भी बड़े और सफल आन्दोलन हुये हैं उनमें अधिवक्ताओं की भूमिका अहम रही है।
अब ईवीएम हटाने के लिये देशव्यापी आन्दोलन शुरू हुआ है और ईवीएम को हटाकर ही दम लेंगे। बस्ती में मंगलवार को जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट राम प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में तमाम अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और ईवीएम हटाने की मांग को लेकर राज्य पाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता ईवीएम मशीन से विश्वास खो चुकी है।
जो ईवीएम का जन्म दाता है, वह भी इस पर वैन लग चुका है। उन्होंने कहा अधिवक्ता समाज के बैनर तले मांग करते हैं और अनुरोध करना चाहते हैं ईवीएम मशीन का पूर्ण रुप से रोक लगाई जाए, बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाय, जहां आम जनमानस का विश्वास है। सौपे ज्ञापन में कहा गया कि किसी भी देश में शासन की सबसे बेहतर अगर कोई व्यवस्था हो सकती है तो वह है लोकतांत्रिक व्यवस्था। भारत ने भारतीय संविधान के द्वारा इस व्यवस्था को अपनाया है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकतंत्र को बनाए जनविश्वास को बनाये रखना होता है और ईवीएम पर जनता का विश्वास नही रह गया है। प्रदर्शन के दौरान एडवोकेट जितेन्द्र चौधरी, रामप्रसाद चौरसिया, राजेश यादव आदि का योगदान रहा। Photo Anil Srivastav
Post a Comment
0 Comments