बस्ती 29 जनवरी। विकास कार्यों का सम्पूर्ण वार्षिक लक्ष्य फरवरी माह में पूरा करने के लिए मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। सभागार में आयोजित मंडलीय विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाएं, लाभार्थीपरक योजनाओं में शतप्रतिशत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें तथा बैठक एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का अनुपालन आख्या समय से उपलब्ध करायें।
उन्होंने निर्देश दिया है कि 1 फरवरी से स्कूलों में संचालित होने वाले कृमिनाशक अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करें। उन्होंने पंचायती राज के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सचिवों की ट्रेनिंग कराएं, सबसे खराब कार्य करने वाले सचिवों को चिन्हित करें तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने जनपद की प्रगति रिपोर्ट से शासन को अवगत कराना सुनिश्चित करें। कायाकल्प योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्धारित मतदेय स्थल पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराएं।
निराश्रित गोवंशीय पशुओं के संरक्षण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक गौशाला का लोकल ऑडिट कराना सुनिश्चित करें, समय से अभिलेखीकरण कराएं तथा सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। जन शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए तीनों जिलों के जिलाधिकारी शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राप्त करें। समीक्षा में उन्होंने पाया कि विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्र में संतोषजनक है परंतु नगरीय क्षेत्र में अभी भी सुधार की आवश्यकता है।
उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि कृषि रक्षा रसायन के अनुदान का पैसा 31 जनवरी तक लाभार्थी के खाते में भिजवाए। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में गिरी सीलिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए वार्ड को तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करें। जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर पवन अग्रवाल ने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा समय से धनराशि का व्यय सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी संत कबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि पर्यटन विभाग की परियोजनाओं के लिए धनराशि प्राप्त हो गई है, शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त पद्मकांत शुक्ला ने किया। इसमें सीडीओ जयदेव सीएस, जयेंद्र कुमार, संत कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पांडे, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. नीरज पांडेय, संयुक्त निदेशक कृषि अविनाश चंद्र तिवारी, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमजद अली अंसारी, वन संरक्षक डॉ. मनोज कुमार शुक्ला, तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments