Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नाई का काम करने गये मलेशिया गया युवक जेल में बंद, डीएम से मिलकर पत्नी ने की सुरक्षित वापसी कराने की अपील



नाई का काम करने गये मलेशिया गया युवक जेल में बंद, डीएम से मिलकर पत्नी ने की सुरक्षित वापसी कराने की अपील

बस्ती, 11 अगस्त। सैलून में काम करने मलेशिया गये नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी संदीप कुमार अज्ञात कारणों से जेल में बंद हैं। 05 अगस्त के बाद से परिजनों का उनसे कोई संपर्क नही हो पाया। मोबाइल स्विच आफ बता रही है। सूत्रों के मुताबिक बीजा से जुड़े किसी मामले में उन्हे जेल भेजा गया है। 



सोमवार को संदीप की पत्नी व परिजनों ने डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को मिलकर प्रार्थना पत्र दिया और संदीप की सकुशल वापसी के लिये आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग किया। डीएम को दिये प्रार्थना पत्र में पत्नी सोनी ने कहा कि उनके पति ही घर में इकलौते कमाने वाले हैं। वे नगर थाना क्षेत्र के नगर कस्बा निवासी संदीप पुत्र मक्खन के बुलाने पर नाई का काम करने बीजा पर मलेशिया गये थे। 


05 अगस्त के बाद उनसे कोई बात नही हो रही है। पता चला है मलेशिया के प्रशासन ने उन्हे जेल में डाल दिया है। सोनी ने कहा हमारा पूरा परिवार अनहोनी की आशंका से ग्रसित है और भुखमरी के कगार पर है। सोनी ने आशंका जाहिर किया है कि जिस व्यक्ति के अधीन वे नाई का काम कर रहे थे उसी ने किसी साजिश के तहत जेल में बंद करा दिया जिससे वे घर वापस न जा पायें। उन्होने संदीप की सकुशल वापसी के लिये भारत सरकार के स्तर से ठोस उपाय निकालने की मांग किया है जिससे परिवार अवसाद से बाहर आ सके।


Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad