Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बिजनौर में दर्दनाक हादसा, कूएं में उतरे तीन भाइयों की जहरीली गैस से मौत



बिजनौर में दर्दनाक हादसा, कूएं में उतरे तीन भाइयों की जहरीली गैस से मौत

बिजनौर, उ.प्र.। जिले के शिवाला कला थाना क्षेत्र में रविवार को कूएं में पंपिंग सेट का पट्टा चढ़ाने उतरे तीन भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से यह जानकारी मिली है। शिवाला कला थाने के प्रभारी (एसएचओ) राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आज गांव सरकथल में छत्रपाल (25) अपने सगे भाई कशिश (20) और चचेरे भाई हिमांशु (22) के साथ अपने कुंए में पंपिंग सेट का पट्टा चढ़ाने उतरा था। 


कुंए में बनी जहरीली गैस से बेहोश हो गया और फिर एक-एक कर हिमांशु और कशिश उतरे तो वे दोनों भी बेहोश हो गये। शर्मा के मुताबिक, वहां मौजूद धर्मवीर ने घबराकर शोर मचा दिया और शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। थानेदार ने बताया कि गांव के ही चेतन ने हिम्मत दिखाते हुए मुंह पर कपड़ा बांधा और रस्सी लेकर कुएं में उतरा। उसने तीनों को रस्सी से बांध दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर खींच लिया। सभी को नूरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। शर्मा के मुताबिक, तीनों की दम घुटने से मौत हुई है। परिजनों ने कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

Bottom Ad