बिहार डेस्कः बिहार में सियासी हलचल जारी है। बताया जा रहा है कि ईडी और सीबीआई के डर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक पल्टी मारी है। वे तो ईडी, सीबीआई से बच गये लेकिन सरकार से बाहर होने के अगले ही दिन सोमवार को लालू यादव पर एक्शन हुआ है। लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू यादव से पटना के ईडी ऑफिस में सुबह 11 बजे से पूछताछ जारी है।
लालू बेटी मीसा भारती के साथ पहुंचे थे। लालू को छोड़कर मीसा भारती ईडी दफ्तर के सामने मंदिर में पूजा करने चली गईं। मीसा ने लालू के लिए ईडी ऑफिस में ही खाना और दवा पहुंचाया। मीसा ने मीडिया कहा कि सब कुछ देश के सामने है और देश की जनता सब देख रही है। पिता उठ-बैठ भी नहीं पाते। उन्हें परेशान किया जा रहा है। जो उन लोगों के साथ नहीं है, उसे समन भिजवा देते हैं। ईडी के बाहर लालू के समर्थक खड़े हैं और पटना में ईडी आफिस की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं।
Post a Comment
0 Comments