प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर डिफेंस एकेडमी हुई लॉन्च
लखनऊ, उ.प्र. (अथर्व श्रीवास्तव) अयोध्या में सम्पन्न हुये श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर स्काई प्लाज़ा स्थित लुलु मॉल के पीछे ’मैम ग्रुप फॉउंडेशन’ के द्वारा 1100 दीपक प्रकाशित किए गए। मैम ग्रुप फॉउंडेशन की अध्यक्ष जान्हवी मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। दीप प्रज्वलन के इस मौके पर पूरा बास्केटबॉल अकादमी रौशन हो उठा। इसके साथ ही इस बड़े अवसर पर डिफेंस एकेडमी की भी लॉन्चिंग की गई। इस एकेडमी के डायरेक्टर डॉ. एमके मिश्रा व स्वयं जान्हवी मिश्रा हैं। दीप प्रज्वलन व एमकेजे डिफेंस एकेडमी की लॉन्चिंग के मौके पर दिव्या, खुशी, ताहिमा, आंचल, अंशिका, निष्ठा, ज्योति, कीर्ति, दिव्यानी, अनुष्का, अभिशेरवा, युवराज सहित ’मैम ग्रुप फॉउंडेशन’ के अन्य वॉलंटियर्स ने योगदान दिया।
Post a Comment
0 Comments