Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राजनीति आदमी को कुत्ता बना देती है - Politics turns a man into a dog

राजनीति आदमी को कुत्ता बना देती है 


राजनीति आदमी को कुत्ता बना देती है। आदमी कितना नीचे गिर सकता है इसे जानना है तो राजनीति को समझना होगा।

राजनीति आदमी को कुत्ता बना देती है। आदमी कितना नीचे गिर सकता है इसे जानना है तो राजनीति को समझना होगा। 19 साल की राजनीति में 8 बार इस्तीफा और 9 बार मुख्यमंत्री। जी हां हम बात कर रहे हैं बिहार के पल्टूराम की, जिन्होने अपनी रंगत से गिरगिट को भी पीछे छोड़ दिया। इस वक्त पूरे देश की निगाह बिहार की राजनीति पर है। सोशल मीडिया नीतीश कुमार की भीष्म प्रतिज्ञा और अमित शाह की बेरूखी वाले बयानों से भरी पड़ी है।



एक ओर नीतीश कुमार यह कहते नजर आ रहे हैं कि मर जाऊंगा बीजेपी के साथ नही जाऊंगा, दूसरी ओर अमित शाह कह रहे हैं नीतीश कुमार और ललन बाबू के लिये बीजेपी के दरवाजे सदा के लिये बंद हो चुके हैं। पल्टू राम की पल्टी और बीजेपी छाप वाशिंग मशीन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि झूठ फरेब, मक्कारी, धूर्तबाजी, बेइमानी, भ्रष्टाचार, राजनीति में खरीद फरोख्त और जनता के साथ धोखा देना अगर सीखना हो तो किसी नेता को ही अपना गुरू बनाना होगा। यह चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले दिनों में जिस प्रदेश में गैर बीजेपी सरकारें होंगी वहां नीतीश कुमार को भेजा जायेगा जिससे वहां के नेता भी पल्टी मारने के दांव सीख सकें।

नीतीश कुमार ने रविवार शाम 5 बजे 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष रहे विजय सिन्हा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। शपथ ग्रहण के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। साथ ही कहा कि अब कहीं जाने का कोई सवाल नहीं है। नीतीश ने आज सुबह 11 बजे इस्तीफा दिया था। इस्तीफे के साथ नई सरकार बनाने का दावा भी पेश किया था। इसके बाद दोपहर में भाजपा ने नई सरकार को समर्थन दे दिया। शाम पांच बजे हुए समारोह में नीतीश के साथ कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ली। मंत्रियों में मुख्यमंत्री के साथ सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री तथा डॉ. प्रेम कुमार, विजेंद्र प्रसाद, श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी, संतोष कुमार सुमन, सुमित सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली।

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad

 

==

 

 

==

Bottom Ad