Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कुशीनगर में बाप ने 7 माह की बच्ची को पटककर मार डाला, 6 साल पहले की थी लव मैरिज- In Kushinagar, father killed 7 month old girl by hitting her, had love marriage 6 years ago

कुशीनगर, उ.प्र.। जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक बाप ने अपनी 7 महीने की मासूम बच्ची को पटककर मार डाला। बताया जा रहा है रात में युवक अपनी पत्नी से खाना बनाने के लिए कहने लगा। उसी समय बच्ची रो रही थी। पत्नी ने कहा बच्ची को चुप कराके सुला दूं फिर खाना बनाती हूं। युवक गुस्से से लाल हो गया और 7 माह की बच्ची को मां की गोद से छीनकर पटक दिया।


उसकी मौत हो गई। जब तक पत्नी उसे लेकर अस्पताल जाती, तबतक बच्ची की मौत हो गई। मौत के घर में चीख पुकार मची तो आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। वारदात खड्डा थाना क्षेत्र के रामपुर गोनहा के जंगल टोले की है। गांव के रहने वाले रामप्रसाद ने बताया करीब 2 साल पहले गांव के रहने वाले विवेक ने मेरी बेटी ऋतु से लव मैरिज की थी। वो घर में ऋतु के अलावा अपनी मां के साथ रहता था। विवेक मेहनत मजदूर कर घर चलाता था। 7 महीने पहले बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जिसका नाम हम लोगों ने निशा रखा था।




रामप्रसाद के मुताबिक, बीती रात करीब 9 बजे काम से लौटने के बाद विवेक ने ऋतु से पानी मांगा। बेटी ने उसे पानी दिया। इसी बीच मेरी नातिन निशा रोने लगी तो बेटी से गोद में उठाकर चुप कराने लगी। इसी बीच विवके ने खाना मांगा। जिसपर ऋतु ने कहा कि पहले बिटिया को चुप कराकर सुला दें, उसके बाद खाना बनाऊंगी। ये सुनते ही विवेक उससे झगड़ा करने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि उसने आपा खो दिया और नातिन की जान ले ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिसके बाद ऋतु से तहरीर लेकर आरोपी विवेक की तलाश शुरू की। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है। फोटो रोती बिलखती मां की है।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad