Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चाय की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान- Fire breaks out in tea shop, loss worth lakhs

लालगंज, कुदरहा, बस्ती (संजय कुमार यादव) लालगंज थाना क्षेत्र के घुक्सा चौराहे पर स्थित चाय की दुकान में शुक्रवार की रात समय करीब साढ़े दस बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा डी फ्रीजर, कोल्डड्रिंक, नमकीन, मीठा बिस्किट, फर्नीचर, बर्तन और कुछ नक़दी जलकर राख हो गया। दुकान मालिक राम हरीश पुत्र राम सिरजन खाना खाकर सोने जा रहे थे, उसी वक्त आग लगने का हल्ला सुनाई दिया।



उन्होने देखा कि हमारे ही चाय की दुकान में आग लगी है, आग पर काबू पाने के लिए आस-पास के लोगों ने बड़ी मशक्कत किया, लेकिन तब -तक आग पूरे दुकान में फैल चुकी थी। दुकान में आग लगने से लगभग लाखों का सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित राम हरीश जल पान की दुकान चला कर उसी से अपने परिवार का जीविका चलता था, पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 को दिया। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित की मदद करने के लिए थाने पर बुलाया है। इस सम्बन्ध में लेखपाल ने बताया की अभी मौके पर पहुंच कर आग से हुये नुकसान का रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों के पास भेज देंगे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad