बीएड इन्ट्रेंस परीक्षा आज, 2,23,348 अभ्यर्थी होंगे शामिल
यूपी के 51 जिलों में आज यानी रविवार को संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा होने जा रही है। इसमें 2,23,348 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इन जिलों में 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एग्जाम दो पालियों में होगा। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले प्रवेश कर सकेंगे। एग्जाम की जिम्मेदारी लगातार दूसरी बार झांसी की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी को मिली है। यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से 470 केंद्रों के प्रत्येक कक्ष पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। नकल रोकने के लिए इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Post a Comment
0 Comments