डीएसपी की करतूत से महकमा शर्मसार, पत्नी ने रंगरेलियां मनाते पकड़ा
बस्ती, 07 जून। जिले में तैनात एक D.S.P. की करतूत से महकमा शर्मसार हो रहा है। इश्कमिजाज़ डीएसपी की पत्नी ने उन्हे दूसरी महिला मित्र के साथ रंगरलिया मनाते खुद ही पकड़ा। सूत्रों की माने तो साथ में बेटी भी थी जिसे पिता के करतूत की पूरी जानकारी है। पति को दूसरी महिला के साथ देखकर डीएसपी की पत्नी ने आपा खो दिया और महिला की पिटाई भी की। मार पिटाई से आहत डीएसपी की महिला मित्र ने उनके खिलाफ जयपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। वह पेशे से डॉक्टर बताई जा रही है। फिलहाल मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो विभागीय जांच शुरू हुई। मामले की जांच गैर जनपद की पुलिस कर रही है। रिपोर्ट आनके बाद आगे की कार्यवाही होगी। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की मामले में जांच सिद्धार्थनगर पुलिस को जाँच सौंपी गई है।
Post a Comment
0 Comments