Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़की सरदार सेना

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भड़की सरदार सेना



बस्ती। लोकसभा चुनाव में हुई भाजपा की करारी हार को पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक बर्दाश्त नही कर पा रहे हैं। वे सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। खास बात ये है कि इस दौरान लोग मर्यादा की सीमा लांघ रहे हैं। लोगों की भावनायें आहत करने के मामलों में अब कार्यवाही शुरू हो गई है। हार जीत लोकतंत्र का हिस्सा है लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर पोस्ट आ रहे हैं उससे माहौल विषाक्त होता नजर आ रहा है।


बस्ती में उत्कर्ष मिश्र द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, नव निर्वाचित सांसद राम प्रसाद चौधरी के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी किये जाने से सरदार सेना में रोष है। शुक्रवार को सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल के नेतृत्व में सरदार सेना के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर फेस बुक पर गालियां देने वाले उत्कर्ष मिश्र के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किये जाने की मांग किया। 


सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बृजेश पटेल ने ज्ञापन देने के बाद बताया कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि अति शीघ्र गिरफ्तारी कराया जायेगा। बताया कि सरदार सेना द्वारा जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन देने वालांं में महिपाल पटेल, सर्वेश चौधरी, विवेक चौधरी, अभिषेक चौधरी, रमेश चन्द्र भारती, अशोक चौधरी, हेमन्त चौधरी, आलोक चौधरी, विशाल चौधरी, संदीप निषाद, आलोक कुमार वर्मा, रवि चौधरी, शिवेन्द्र चौधरी, शिवपूजन चौधरी, राजेश कुमार चौधरी, अक्षय यादव, अनिल चौधरी, करन चौधरी, दूधनाथ पटेल, सुनील कुमार, प्रमोद चौधरी, दिव्यांश यादव, के साथ ही सरदार सेना के अनेक पदाधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के लोग शामिल रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad

 

 

Bottom Ad