Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महिला अफसर संग छेड़खानी के आरोप में विकास भवन में तैनात सहायक देवेन्द्र निलंबित

महिला अफसर संग छेड़खानी के आरोप में विकास भवन में तैनात सहायक देवेन्द्र निलंबित




बस्ती, 07 जून। जिले में इश्कमिजाज़ अफसरों के कारनामे अक्सर उजागर होते रहते हैं। हालांकि दर्जनों में कहीं एक मामला चर्चा में आता है। न जाने कितने मामले रसूख तले दब जाते हैं। अभी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला द्वारा एक महिला अधिकारी संग दुराचार की कोशिश का कामला बहुत पूराना नही हुआ कि दूसरे मामले भी चर्चा में आ गये।


ताजा मामला विकास भवन से जुड़ा हुआ है। विकास भवन मे तैनात सहायक देवेन्द्र सिंह पर एक महिला अधिकारी ने छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि बाबू ने कई बार महिला अधिकारी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की, लेकिन महिला अधिकारी ने हर बार वॉर्निंग देकर छोड़ दिया। इसके बावजूद वह नहीं माने तो पीड़िता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। विभाग की फजीहत होता देख डीडीओ ने आरोपी को तत्काल निलंबित कर दिया।


महिला अधिकारी ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि पिछले कुछ समय से उन्हें संबंधित सहायक लगातार परेशान कर रहा है। समय-समय पर कई बार अशोभनीय इशारे भी करता रहता है जिसे वह हर बार अनदेखा कर दे रहीं थी। कई बार अकेले मिलने के लिए भी कहता था, शिकायती पत्र में महिला अधिकारी ने बताया कि 21 मई की शाम बाबू उनके कमरे में आया और मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर तैयार किए जा रहे मुख्य बिंदुओं को लेकर चर्चा करने लगा। चर्चा ख़त्म होने के उपरांत भी वह उनके बैठा रहा। कभी घूरता तो कभी मुस्कराता रहा। प्रकरण की जांच के लिए जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी के निर्देश पर डीडीओ ने चार सदस्यीय टीम गठित की है। रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ अन्य कार्रवाई होगी।


Tags

Post a Comment

0 Comments

Below Post Ad


 

2


 

Bottom Ad