कानपुर में नाबालिग संग हैवानियत, आरोपी पकड़ा गया
यूपी डेस्कः कानपुर के नरवल थाने की पुलिस ने फरार चल रहे रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है। नरवल क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि ख़्वाजगीपुर निवासी विनय पुत्र इंद्रपाल (19) ने उसके नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉस्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। रविवार को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आरोपित बारादरी गांव के पास बैठा हुआ है। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई। नरवल थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध रेप, पॉस्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपित विनय पुत्र इंद्रपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया।
मीडिया दस्तक न्यूज की निष्पक्षता और बेबाकी पसंद है या फिर स्वतंत्र पत्रकारिता को बढ़ावा देना चाहते हैं तो आप हमें आर्थिक मदद कर सकते हैं।